गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि अगले वर्ष 31 मार्च तक देश से वामपंथी उग्रवाद पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
नई दिल्ली में आज नक्सल मुक्त भारत के बारे में कायर्क्रम के समापन सत्र में उन्होंने कहा कि जब 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई थी, तब भारत तीन प्रमुख आंतरिक सुरक्षा हॉटस्पॉट – जम्मू – कश्मीर, पूर्वोत्तर और वामपंथी उग्रवाद कॉरिडोर में हिंसक घटनाएँ राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही थीं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति अपनाई है। पूर्वोत्तर में, 2004 से 2014 के बीच के दशक की तुलना में, 2014 और 2024 के बीच शहीद होने वाले सुरक्षाकर्मियों की संख्या में 70 प्रतिशत की कमी आई है।