मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 19, 2024 7:44 अपराह्न | Health Expert-Travel

printer

15 वैश्विक दक्षिण-देशों के 30 स्वास्थ्य नीति-निर्माता और विशेषज्ञ आज से चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं

पंद्रह वैश्विक दक्षिण देशों के तीस स्वास्थ्य नीति-निर्माता और विशेषज्ञ आज से चार दिन की यात्रा पर भारत आए हैं। यह यात्रा विदेश मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय फार्माकोपिया आयोग के सहयोग से आयोजित की है। स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज नई दिल्ली में इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 

इस दौरान, नीति निर्माता और विशेषज्ञ अपने भारतीय समकक्षों के साथ चर्चा करेंगे। साथ ही वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारतीय फार्माकोपिया की मान्यता, क्षमता निर्माण और गुणवत्ता नियंत्रण सहित भारतीय फार्माकोपिया आयोग के साथ सहयोग पर भी वार्तालाप करेंगे।

 

इस यात्रा के दौरान विशेषज्ञ जनऔषधि केंद्रों, दवाओं और वैक्सीन निर्माण इकाइयों तथा अनुसंधान प्रयोगशालाओं को देखने के लिए आगरा और हैदराबाद भी जाएंगे।