30 देशों के 90 अप्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल समेत 400 से अधिक राम भक्तों के समूह ने आज अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन पूजन किये। प्रतिनिधिमंडल में भूटान और तिब्बत के एंबेसडर और स्पीकर भी शामिल रहे। सभी ने पहले हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया और इसके बाद सरयू आरती में भी शामिल हुए। भोर में ही रामलला के दर्शन करने पहुंचे, खास बात यह रही कि समूह के हर व्यक्ति ने रामलला का दर्शन सामान्य दर्शनार्थियों के मार्ग से ही किया, रामलला का दर्शन कर समूह का हर सदस्य भाव-विभोर रहा। इस दौरान समूह के सदस्यों का अलग-अलग भाषा शैली में जय श्रीराम का उद्घोष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस मौके पर भूटान के स्पीकर ने कहा कि हम बुद्धिस्ट हैं लेकिन बुद्धिस्ट और हिंदुइज्म एक दूसरे में समाहित हैं। हम सभी रामलला के प्रति श्रद्धा रखते हैं, हमने भारत से शांति और सौहार्द आधारित मजबूत रिश्ते के लिए रामलला से आशीर्वाद मांगा है।
Site Admin | अप्रैल 22, 2024 9:18 अपराह्न
30 देशों के 90 अप्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल समेत 400 से अधिक राम भक्तों ने किया रामलला के दर्शन पूजन