मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 7:42 अपराह्न

printer

30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-किफ्फ, का आज पांचवा दिन

30वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-किफ्फ, का आज पांचवा दिन है। प्रेक्षागृह नंदन में शताब्दी श्रद्धांजलि श्रेणी में आज प्रतिष्ठित फिल्म गॉड फादर का प्रदर्शन किया गया। फ्रांस की द शेमलेस और द मोस्ट प्रेशियस ऑफ कार्गोस तथा स्पेन की द रूम नेक्स्ट डोर सिनेमा इंटरनेशनल श्रेणी में दिखाई गई। शहर के विभिन्न सिनेमाघरों में कई अन्य फिल्में आज प्रदर्शित की जा रही हैं। विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठियां भी आयोजित की गई हैं।