पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक लंदन फोर्ट को हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया जाएगा। पिथौरागढ़ के जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्य ने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत लंदन फोर्ट में पर्यटकों के लिए राजस्थान के किलों की तर्ज पर आलीशान कमरे बनाए जाएंगे। साथ ही पर्यटकों को स्थानीय व्यंजन भी परोसे जाएंगे। सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों में उत्साह है और उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
 
									 
						