मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 9:15 अपराह्न

printer

पीड़ित और नागरिक-केन्द्रित 3 नए आपराधिक-क़ानूनों को तुरंत कार्यान्वित किए जाने की आवश्‍यकताः अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में तीन नये आपराधिक कानून नागरिक अधिकारों के संरक्षक और सुगम न्‍याय का आधार बन रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि नये कानून पीड़ित और नागरिक केन्द्रित हैं। इन्हें तुरंत कार्यान्वित किये जाने की आवश्‍यकता है।

 

उत्तराखंड में तीन नये आपराधिक कानूनों के कार्यान्‍वयन की समीक्षा करने संबंधी नई दिल्ली में आज एक बैठक की अध्‍यक्षता के दौरान श्री शाह ने उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी को इन आपराधिक कानूनों को जल्‍द से जल्‍द शत-प्रतिशत कार्यान्वित करने को कहा।

 

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार को अधिक प्राथमिकी दर्ज किये जाने वाले क्षेत्रों के सभी पुलिस स्‍टेशनों और जेलों में नये कानूनों के शत-प्रतिशत कार्यान्‍वयन को प्राथमिकता देनी चाहिए। तकनीक के प्रयोग को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि राज्‍य के प्रत्‍येक जिले में एक से अधिक फॉरेंसिक मोबाइल वाहन उपलब्‍ध कराये जाने चाहिए।

 

श्री शाह ने कहा कि वीडियो कांफ्रेंस के लिए निर्धारित स्‍थान और सभी स्‍थानों पर लगाये गये कैमरों की अच्‍छी गुणवत्‍ता बनाये रखने के लिए प्रोटोकॉल बनाया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस बात की नियमित और निरंतर निगरानी होनी चाहिए कि कुल पंजीकृत शून्य प्राथमिकी में से कितनी प्राथमिकी को न्याय के कटघरे में लाया गया और कितनी प्राथमिकियां राज्यों को हस्तांतरित की गई हैं।

 

गृहमंत्री ने कहा कि उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री को प्रत्‍येक 15 दिनों के अन्‍तराल पर तीन नये आपराधिक कानूनों की प्रगति की समीक्षा करनी चाहिए। उन्‍होंने मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा।

 

श्री शाह ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक को यह सुनिश्चित करने का सुझाव दिया कि सभी पुलिस अधीक्षक निर्धारित समयसीमा के भीतर मामलों की जांच करें।

 

    इस बैठक में गृहसचिव गोविन्‍द मोहन, उत्तराखंड की मुख्‍य सचिव राधा रातुरी, राज्‍य के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

    मुख्‍यमंत्री धामी ने मीडिया को बताया कि देश में नये कानून जुलाई महीने से लागू कर दिये गये हैं। उत्‍तराखंड इन कानूनों को कार्यान्वित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है।

 

उन्होंने कहा कि इन कानूनों को लागू करने के लिए राज्‍य में अब तक जो भी कार्य किये गये हैं उनकी समीक्षा विस्‍तार से की गई है। श्री धामी ने कहा कि नये कानून देश को एक नई दिशा देने में कारगर होंगे।