छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस, 3 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी। इससे पहले, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रायपुर में एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए राज्य सरकार से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
श्री बैज ने रायपुर में एक अधेड़ महिला और दुर्ग में चार वर्षीय एक बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया।
इधर, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन-एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाओं और बढ़ते अपराध के विरोध में कल शाम मशाल रैली निकाली।