हिदायतुल्ला राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय-एचएनएलयू और छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा तीन नये आपराधिक कानूनों पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में तीन दिवसीय ‘‘क्षमता निर्माण कार्यक्रम’’ का दूसरा चरण संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत 27 मई को हुई, जिसमें चेन्नई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम में एचएनएलयू के कुलपति प्रोफेसर वी.सी. विवेकानंदन ने कहा कि नये कानून पारदर्शिता और जवाबदेही के लिए इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पर जोर देने के साथ तैयार किए गए हैं।
वहीं, न्यायमूर्ति पी.एन. प्रकाश ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और पुलिस बलों के बीच सहयोग के महत्व के बारे में बात की। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन के शुरुआती चरणों में आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने कहा कि भारत में अपनी तरह का यह पहला सुव्यवस्थित और विस्तृत प्रशिक्षण कार्यक्रम है। गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1000 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित करना है।