सितम्बर 4, 2024 1:08 अपराह्न

printer

नई दिल्ली में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण

नई दिल्ली में 11 से 13 सितंबर तक ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण आयोजित किया जाएगा। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने आज इसकी घोषणा की। उन्होंने भारत और अन्य विकसित देशों को स्वच्छ और हरित ऊर्जा परिवर्तन में ग्रीन हाइड्रोजन की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। श्री जोशी ने विकसित हरित हाइड्रोजन परिदृश्य का पता लगाने के लिए हितधारकों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य हरित हाइड्रोजन परिदृश्य के बारे में वैश्विक वैज्ञानिक समुदायों और उद्योगों के साथ संबंध को बढ़ावा देना है।