सितम्बर 17, 2024 6:29 अपराह्न | GFRS - Committee Meetings

printer

नई दिल्ली में 19-21 सितम्बर तक वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के दूसरे संस्करण का आयोजन होगा

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में इस महीने की 19 से 21 तारीख तक नई दिल्ली में वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन दूसरे संस्करण का आयोजन करेगा।

 

    इस सम्मेलन का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा और नियामक मुद्दों पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढावा देना तथा उससे संबंधित आशंकाओ का मूल्यांकन और विश्लेषण तथा निदान करना है।

 

    सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसमें खाद्य आयात अस्वीकृति चेतावनी – एफआईआरए को समर्पित एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा।