अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने आज नई दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ महत्त्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पर अमरीका-भारत पहल की दूसरी वार्षिक बैठक में हिस्सा लिया। बैठक के बाद डॉ. जयशंकर ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई।
डॉक्टर जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत-अमरीका सामरिक साझेदारी मजबूती से आगे बढ़ती रहेगी। बैठक में श्री डोभाल और श्री सुलिवन ने भारत और अमेरिका के बीच सामरिक साझेदारी के समस्त पहलुओं की विस्तार से समीक्षा की।
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोनों देशों की सरकारों, उद्योगों और शिक्षण संस्थानों के बीच रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी के साथ ही रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के लिए मई 2022 में भारत-अमेरिका सामरिक साझेदारी पहल की घोषणा की थी।