29वाँ अंतरराष्ट्रीय केरल फिल्म महोत्सव कल शाम तिरुवनंतपुरम में शुरू हुआ। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया। अभिनेत्री शबाना आज़मी को इस समारोह में सम्मानित किया गया। उन्होंने अभिनय के पचास वर्ष पूरे किए हैं।
महोत्सव के दौरान 68 देशों की 177 फिल्में पन्द्रह थिएटर में प्रदर्शित की जाएंगी। 14 फिल्में अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में प्रदर्शित की जा रही हैं। इस महोत्सव में 13 हजार से अधिक शिष्टमंडलों और 100 से अधिक फिल्म पेशेवरों के शामिल होने की उम्मीद हैं।
इस महोत्सव की सिग्नेचर फिल्म सपनायानम, मलयालम सिनेमा की पहली अदाकारा पी.के. रोजी के लिए श्रद्धाजंलि के रूप में होगी।