विभिन्न रेलमंडलों में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से 29 जून से 8 जुलाई तक बाईस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। हावड़ा-सांई नगर शिरडी एक्सप्रेस को बीच में रद्द किया जाएगा। इसके अलावा चार जुलाई से आठ जुलाई के बीच चौदह रेलगाड़ियां रद्द रहेंगी। इनमें शालीमार एक्सप्रेस, आजाद हिन्द एक्सप्रेस और संतरागाछी एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं, छह ट्रेनों को देरी से रवाना किया जाएगा।
Site Admin | जून 26, 2024 7:28 अपराह्न
29 जून से 8 जुलाई तक बाईस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा
