मौसम विभाग के अनुसार 25 मई से 28 मई तक भारत के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। वहीं कुछ स्थानों विशेषकर कोकण और गोवा, केरल और महे, कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
आज और कल, मराठवाड़ा, विदर्भ, तेलंगाना और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।
पूर्व-दक्षिण अरब सागर और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर, लक्षद्वीप और कोमोरिन क्षेत्र में, केरल गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात तटों के पास, तूफानी हवाओं की गति 45 से 55 किमी प्रति घंटा तक पहुंचने की संभावना है।
आने वाले तीन दिनों में समुद्र की स्थिति बहुत साफ नहीं रहने की आशंका है, विशेषकर पूर्व-दक्षिण अरब सागर और उससे सटे क्षेत्रों में ।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर में बीती रात भारी बारिश और तेज़ हवाओं का दौर आया, जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, जिसमें बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 100 किमी/घंटा तक की तूफानी हवाओं का खतरा बताया गया था।
इस मूसलाधार बारिश की वजह से दिल्ली का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।