जून 6, 2025 6:02 अपराह्न

printer

26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत अगले महीने की 9 तारीख तक बढ़ी 

दिल्ली की एक अदालत ने आज 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा की न्यायिक हिरासत अगले महीने की 9 तारीख तक बढ़ा दी है। विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह आदेश उस समय दिया जब, राणा को पहले दी गई न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किया गया। पटियाला हाउस अदालत ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से राणा के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। उसके वकील ने अभियुक्‍त के बिगड़ते स्‍वास्‍थ्‍य का मुद्दा उठाया था। इससे पहले एनआईए ने पाकिस्‍तानी-कनाडाई नागरिक राणा की आवाज और लिखाई के नमूने अदालत में पेश किए थे ताकि 26/11 के सह-अभियुक्‍त डेविड कोलमेन हेडली के साथ टेलीफोन पर हुई उसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग से उनका मिलान किया जा सके।