मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 24, 2024 9:48 पूर्वाह्न

printer

26 नवम्‍बर से ओमान के मस्‍कट में शुरू होगा जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट

जूनियर हॉकी एशिया कप टूर्नामेंट 26 नवम्‍बर से ओमान के मस्‍कट में शुरू होगा। मौजूदा चैम्पियन भारत, अमिर अली की कप्‍तानी में टूर्नामेंट खेलेगी। पिछले वर्ष फाइनल में भारत ने पाकिस्‍तान को दो-एक से हराकर चौथी बार खिताब जीता था।

 

इस वर्ष टूर्नामेंट में दस टीमों को दो पूल में बांटा गया है। पूल-ए में भारतीय टीम के साथ कोरिया, जापान, चीनी ताइपे और थाइलैंड की टीम हैं, जबकि पूल-बी में, पाकिस्‍तान, मलेशिया, बांग्‍लादेश, ओमान और चीन की टीम शामिल हैं।

 

भारतीय टीम 27 नवम्‍बर को थाइैलैंड के साथ पहला मुकाबला खेलेगी। भारत 28 नवम्‍बर को जापान, 30 नवम्‍बर चीनी ताइपे और एक दिसम्‍बर को कोरिया के साथ मैच खेलेगा।