पहाड़ों की रानी मसूरी में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस कार्निवाल में पहली बार पर्यटकों को मालरोड पर गोल्फकार्ट सेवा, सुसज्जित लाइब्रेरी चौक, बैरियर पर ई-टिकटिंग काउंटर, मॉर्डन साइनबोर्ड और पब्लिक इंक्वायरी काउंटर जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके साथ ही उनकी सुविधा के लिए किंग्रेग और हाथीपांव सेटेलाइट पार्किंग से आधुनिक शटल सेवा भी उपलब्ध कराई जाएंगी। देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने मसूरी सहित कार्यक्रम स्थलों का सौंदर्यीकरण, सड़क और फुटपाथ की मरम्मत, मंच निर्माण और रंग-रोगन का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही उन्होने सभी विभागों को इस कार्निवाल को यादगार और उत्कृष्ट बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा है।