जून 22, 2024 8:34 अपराह्न

printer

26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है

26 जून नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। युवाओं को नशे की लत से बचाने और जागरूक करने के साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों में इलाज भी मुहैया कराया जा रहा है। लखनऊ के केजीएमयू में मानसिक रोग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर अमित सिंह ने इस बारे बताया की एक बहुत बड़ा वर्ग है जो नशीली दवाइयों से प्रभावित है। लोग कई बार होता ये है कि अपनी परेशानियों के लिए कुछ नशीली दवाइयाँ लेते हैं, किसी के सुझाव पर या अपनी समझ से। वो जब शुरुआत करते हैं तो उनको उससे कई बार रिलीफ भी मिलता है, लेकिन उस समय में उनको इतनी जानकारी नहीं होती है कि इस दवा से लंबे समय में वह आधी हो जाएंगे। अगर आपको किसी भी तरीके की समस्या है तो उसके लिए खुद से दवाइयों का सेवन करने से कहीं बेहतर है कि आप डॉक्टरों की मदद लें क्योंकि जब डॉक्टर अपनी जानकारी के हिसाब से आपको दवाई देते हैं तो वो इसका ध्यान रखते हैं कि आपको इसकी लत न लगे और इसके दुष्प्रभाव न हो आपको।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला