प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन-एनडीए विकास का प्रतीक है और पिछले 11 वर्षों में इसने बिहार को समृद्धि और तेज विकास की ओर अग्रसर किया है। बिहार में सीवान के जसौली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि एनडीए ने बिहार के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं तथा और भी कदम उठाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे सबका साथ, सबका विकास की नीति के साथ काम कर रहे हैं लेकिन विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल परिवार का साथ, परिवार का विकास के सिद्धांत को लेकर परिवारवादी राजनीति को आगे ले जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का रवैया बिहार विरोधी और निवेश विरोधी है। श्री मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्ष की बाबा साहेब अम्बेडकर के प्रति कोई आस्था नहीं है जैसा कि अभी लोगों ने देखा कि किस प्रकार संविधान निर्माता का हाल ही में अपमान किया गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अपमान के लिए विपक्षी दल मांफी नहीं मांगेगे क्योंकि दलित, महा-दलित, पिछडे तथा अति-पिछडे वर्गों के लिए उनके मन में कोई सम्मान नहीं है। श्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार को पलायन का पर्याय बना दिया था लेकिन बिहार के युवाओं की क्षमता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार चुनकर इन दलों से मुक्ति पाई। प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह किया कि बिहार की खस्ताहाली के लिए जिम्मेदार लोग फिर से राज्य में सत्ता हथियाना चाहते हैं। श्री मोदी ने कहा कि युवा पीढी के उज्ज्वल भविष्य के लिए लोगों को ऐसे दलों से सावधान रहना होगा।
मढौरा इंजन फैक्टरी में बने इंजन की पहली खेप पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी गणराज्य को निर्यात के लिए भेजे जाने के अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि यह बिहार के लोगों के लिए गौरव का विषय है। अपनी हाल की विदेश यात्रा का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के तेज रफ्तार के विकास से विकसित देश भी अंचभित है और वे चाहते हैं कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था के साथ आर्थिक महा-शक्ति बनें।
श्री मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को मात दी है और इनमें से पौने चार करोड लोग बिहार से हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से शुरू की गई नई पाटलीपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस से बाबा हरि हर नाथ से, बाबा गोरखनाथ को जोडा है और इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश, कुशी नगर और बिहार में पर्यटन को बढावा मिलेगा।