दिसम्बर 8, 2025 11:48 पूर्वाह्न

printer

मुद्रा योजना से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल

कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने आज कहा कि पिछले ग्यारह वर्षों में नरेन्‍द्र मोदी सरकार की नीतियों से सामाजिक न्याय की मूल भावना अब ज़मीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है। नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में मुद्रा योजना पर बोलते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि इस योजना ने नागरिकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाया है। उन्होंने कहा कि इससे 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। श्री मेघवाल ने कहा कि सरकार कच्चे घरों को पक्के घरों में बदल रही है और देश में हर घर में बिजली कनेक्‍शन और शौचालय उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला