अप्रैल 26, 2024 1:18 अपराह्न

printer

25 हजार से अधिक स्कूली नौकरियों के रद्दीकरण पर ममता बनर्जी ने चिंता व्यक्त की

तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 25 हजार से अधिक स्कूली नौकरियों को रद्द करने पर चिंता व्यक्त की है और इसे घोर अन्याय बताया है। कल पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि नौकरी गंवाने वाले इन लोगों को चुनाव ड्यूटी में तैनात होने से रोकने के लिए यह भाजपा की एक जानबूझकर की गई रणनीति थी।