मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 8:54 पूर्वाह्न

printer

25 नवम्‍बर तक 70 और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 14 लाख आयुष्मान वय वंदन कार्ड जारी किए गए: सरकार

सरकार ने कहा है कि 25 नवम्‍बर तक आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए लगभग 14 लाख आयुष्मान वय वंदन कार्ड जारी किए गए हैं।

 

लोकसभा में लिखित उत्तर में कल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस योजना अंतर्गत बिना किसी सामाजिक-आर्थिक भेदभाव के 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जाता है।

 

इस योजना के अंतर्गत साढ़े चार करोड़ परिवारों के छह करोड़ व्‍यक्ति लाभ उठा रहे हैं। श्री जाधव ने बताया कि इस योजना के तहत कुल 29 हजार 870 अस्पताल पंजीकृत हैं, जिनमें से 13 हजार 173 निजी अस्पताल हैं।