25वां शंघाई सहयोग संगठन- एससीओ शिखर सम्मेलन कल से चीन के तिआनजिन में शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन के शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के साथ उच्च स्तरीय विचार विमर्श में शामिल होंगे। सम्मेलन में संगठन की 25 वर्षो की उपलब्धियों की समीक्षा होगी और दस वर्षीय विकास रणनीति भी अपनाई जाएगी।
चीन पांचवीं बार एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और राष्ट्रपति षी चिनफिंग इसकी अध्यक्षता करेंगे। इसमें बीस से अधिक राष्ट्राध्यक्षों और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख नेता हैं जिससे यह शिखर सम्मेलन संगठन के इतिहास में सबसे बड़ा और सबसे महत्वाकांक्षी बन गया है।