छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित चौबीसवीं राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज समापन हो गया है। अंतिम दिन खेले गए फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में संथाल परगना ने केरल को टाई ब्रेकर में एक के मुकाबले चार गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
केरल की टीम उपविजेता रही और झारखंड की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से फुटबॉल और तीरंदाजी के मुकाबले हुए। राष्ट्रीय वनवासी क्रीडा प्रतियोगिता में देश के उनतीस राज्यों के साथ ही नेपाल के लगभग छह सौ जनजातीय बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।
समापन समारोह में वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और विजेता टीम को पुरस्कृत किया।
वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय खेल प्रमुख फुल शेरिंग लेपचा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता रायपुर में अट्ठाईस से इकतीस दिसंबर तक आयोजित की गई।