जनवरी 23, 2026 9:37 पूर्वाह्न

printer

24वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का पुणे रंगारंग समापन संपन्न

24वां पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का कल रंगारंग समापन हुआ। जाने-माने अभिनेता बिस्वजीत, अभिनेत्री फरीदा जलाल और आशा काले को पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध वायलिन वादक और संगीतकार अमर हलादीपुर को एस. डी. बर्मन अंतर्राष्ट्रीय संगीत पुरस्कार से नवाजा गया। सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म का पुरस्कार “द एलिसियन फील्ड” को दिया गया, जबकि “बाप्या” ने सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय मराठी फिल्म का पुरस्कार जीता।