सरकार ने कहा है कि व्हाइट गुड्स (एयर कंडीशनर और एलईडी लाइट) के लिए उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन, पीएलआई योजना के अंतर्गत 24 कंपनियों का चयन किया गया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि इन कंपनियों में एयर कंडीशनर के घटकों के दस निर्माता और एलईडी लाइट के आठ निर्माता शामिल हैं।
पीएलआई योजना के ऑनलाइन आवेदन विंडो के तीसरे दौर में कुल 38 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि कुल मिलाकर व्हाइट गुड्स के लिए पीएलआई योजना के तहत 84 कंपनियां दस हजार चार सौ 78 करोड़ रुपये का निवेश लाने के लिए तैयार हैं।