24 मार्च को होलिका दहन होगा और 25 मार्च को रंगोत्सव मनाया जाएगा। होली त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में पिचकारी, रंग-गुलाल, पूजन सामग्री और मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं। वहीं दोहिका दहन को लेकर भी गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों में तैयारियां की जा रही हैं।
इससे पहले राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में विभिन्न स्थानों पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज रायपुर प्रेस क्लब में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पत्रकारों ने रंग-गुलाल खेलकर और फाग गीत गाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने होली पर्व के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि रंगो का उत्सव होली एक सांस्कृतिक और पारंपरिक त्यौहार है।