कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया है कि 24 करोड़ 60 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इससे किसानों को अपने खेतों के अनुकूल फसल निर्धारित करने में मदद मिल रही है।
लोकसभा में श्री चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद के अध्ययन के अनुसार रासायनिक खादों के इस्तेमाल में दस प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने कहा कि पारंपरिक, प्राकृतिक और जैविक खेती से मिट्टी में कार्बन की मात्रा में वृद्धि होगी।