भारत ने ढाका में 24वें एशियाई तीरंदाजी चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए आज दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीते। भारतीय तीरंदाजी संघ के अनुसार दीपशिखा, ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रीथिका प्रदीप की महिला कम्पाउंड टीम ने कोरिया को 234 के मुकाबले 236 अंक से हराकर स्वर्ण पदक जीता।
अभिषेक वर्मा और दीपशिखा की मिकस्ड कंपाउंड टीम ने बंगलादेश को 151 के मुकाबले 153 अंक से हराकर पहला स्थान हासिल किया। अभिषेक वर्मा, साहिल जाधव और प्रथामेश की पुरूष कंपाउंड टीम को कजाख्स्तान से मामली अंतर से हारकर रजत पदक हासिल हुआ।