राजधानी नई दिल्ली में कोविड के मामलों के बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कल तक शहर में कोविड के कुल 23 मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार इस बात की जांच कर रही है कि ये मरीज दिल्ली के हैं या बाहर से आए हैं।
कोविड से लड़ने की तैयारियों पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने सभी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, डॉक्टर और उनकी टीमों के साथ समन्वय कर लिया है और दिल्ली के सभी सरकारी अस्पताल किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता को घबराने की आवश्यकता नही है।