प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 23 सितंबर को पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में वह वाराणसी पहुंच कर गंजारि में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और यहीं पर वह जनसभा को संबोधित भी करेंगे। एक प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर काशी सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और उनका प्रदर्शन देखेंगे। इसके बाद वह अटल आवासीय विद्यालय जो कि प्रदेश भर में 16 बनाए गए हैं उनका लोकार्पण भी करेंगे। इन कार्यक्रमों के बाद प्रधानमंत्री शाम को वाराणसी से रवाना होंगे। कार्यक्रम में, केंद्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
News On AIR | सितम्बर 20, 2023 9:11 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS
23 सितंबर को वाराणसी पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
