मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जून 24, 2025 11:30 पूर्वाह्न

printer

23 औषधि कंपनियों द्वारा निर्मित कई दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में असफल

हरिद्वार और देहरादून जिले की 23 औषधि कंपनियों द्वारा निर्मित कई दवाएं गुणवत्ता परीक्षण में असफल पाई गई हैं। इनमें से 13 कंपनियां हरिद्वार में संचालित हो रही हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और राज्य औषधि परीक्षण प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच में हरिद्वार सिडकुल की एक प्रमुख कंपनी की एलबेंडाजोल आईपी 400 मिलीग्राम टैबलेट भी मानकों पर खरी नहीं उतरी।

औषधि निरीक्षक अनिता भारती ने बताया कि जांच के दौरान पेन किलर, एंटीबायोटिक और सिरप सहित 20 से अधिक दवाओं के नमूने मानक गुणवत्ता पर खरे नहीं पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन दवाओं को लेकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

औषधि विभाग इन सभी कंपनियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा। यदि कंपनियों का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया गया, तो उनके लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं और उत्पादन पर रोक भी लगाई जा सकती है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला