जुलाई 19, 2024 7:53 अपराह्न

printer

22 जुलाई को होगा इस सावन का पहला सोमवार

22 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार है। इस अवसर पर प्रदेश के सभी शिव मंदिरों में जोर-शोर से तैयारियां चल रही है। बाराबंकी स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा मंदिर में जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां सावन माह में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये कड़े सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। क्षेत्राधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जायेगी। इसके अलावा दो प्लाटून पीएसी समेत पुलिस बल तैनात रहेगा। 21 जुलाई से महादेवा मेले में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो जायेगा। इसके चलते लखनऊ, गोंडा, बहराइच हाईवे पर रूट डायवर्जन रहेगा।

सावन माह में वाराणसी आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिये पीएसी और अर्धसैनिक बलों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर क्यूआरटी दस्ते के साथ-साथ ड्रोन से भी निगरानी की जायेगी।