नैनीताल जिले में क्वारब-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 109 पर क्वारब पुल के पास हो रहे भूस्खलन के कारण मार्ग को रात्रि यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
जिला प्रशासन ने यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग अल्मोड़ा-विश्वनाथ-शहरफाटक स्टेट हाईवे-13 और खैरना-रानीखेत स्टेट हाईवे-14 सुझाए हैं।