केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत में तपेदिक की घटनाओं में 2015 और 2024 के बीच 21 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस गिरावट की दर वैश्विक दर की तुलना में दोगुनी है। संसद के शीतकालीन सत्र से अलग कल राजस्थान के सांसदों की बैठक में श्री नड्डा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की तपेदिक रिपोर्ट 2025 के अनुसार देश में 90 प्रतिशत उपचार सफलता दर दर्ज की गई है।
उन्होंने तपेदिक की स्क्रीनिंग और उपचार की पहुंच का विस्तार करने में राजस्थान की उपलब्धियों की सराहना की। श्री नड्डा ने तपेदिक से संक्रमित होने की संभावना की चुनौतियों से निपटने के लिए सतत निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सांसदों से आग्रह किया कि वे जिला स्तर पर कार्रवाई को मजबूत करने, निक्षय मित्रों को सहयोग देने तथा तपेदिक के कलंक को खत्म करने और समय पर निदान और देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समुदायों को संगठित करने में अग्रणी भूमिका निभाएं।