मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 18, 2024 7:38 अपराह्न

printer

21 दिसंबर को नई दिल्ली में देशभर के 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

भारतीय रेलवे द्वारा 21 दिसंबर को नई दिल्ली में देशभर के 101 कर्मचारियों और अधिकारियों को अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इनमें छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलमंडल के हरीश कुमार बंजारे भी शामिल हैं। आरंग के ग्राम बैहार के रहने वाले श्री बंजारे रायपुर रेलमंडल में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर कार्यरत् हैं। श्री बंजारे ने रायपुर-नागपुर मंडल में तीसरी लाइन रेलवे विद्युतीकरण के काम को कुशलता से कम समयावधि में पूरा किया है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव उन्हें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे।
 

रायपुर रेलमंडल के प्रबंधक संजीव कुमार सहित रेलवे अधिकारियों ने हरीश कुमार बंजारे की इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला