मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:19 अपराह्न

printer

21 जून को 10वें  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं

21 जून को 10वें  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर प्रदेश में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। अमरोहा में आयुष मंत्रालय द्वारा आज कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। वहीं मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के खेल मैदान में सात दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला ने कहा कि योग से शारीरिक मजबूती के साथ-साथ मानसिक बल भी मिलता है। उन्होंने बताया कि इस बार योग दिवस पर नया कीर्तिमान बनाया जाएगा, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया जायेगा।

वाराणसी में शुरू हुए योग सप्ताह के दूसरे दिन आज लोगों ने नमो घाट पर पूरे उत्साह के साथ योग किया। मथुरा के जवाहर बाग में प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कल योग सप्ताह का शुभारंभ किया।