21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह साढे छह बजे से सात बजकर चालीस मिनट तक सामान्य योग प्रोटोकॉल पर आधारित एक लाख से अधिक योग कार्यक्रम एक साथ आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष की थीम है एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य। नई दिल्ली में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि योग संगम की मेजबानी के लिए देशभर से 65 हजार से अधिक संगठनों ने पंजीकरण कराया है। श्री जाधव ने कहा कि विशाखापत्तनम में मुख्य योग दिवस कार्यक्रम में करीब 40 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।
दिल्ली में लाल किला, कर्तव्य पथ और लोधी गार्डन जैसे प्रतिष्ठित स्थानों सहित एक सौ ग्यारह स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा।
हमारे संवाददाता ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 11 दिसंबर 2014 को पारित अपने प्रस्ताव में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विश्व में स्वास्थ्य के लिए एक जन आंदोलन के रूप में विकसित हुआ है। योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई है।