अगस्त 17, 2024 3:32 अपराह्न

printer

21 अगस्त से गैरसैंण में शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारी शुरू

प्रदेश सरकार ने 21 अगस्त से गैरसैंण में शुरू होने जा रहे उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा देहरादून में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सुरक्षा के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को सत्र के दौरान सभी व्यवस्थाएं दुरूरूत करने के निर्देश दिए।