पुद्दुचेरी और कराईकल में विभिन्न स्थानों पर आज 20वां सुनामी स्मृति दिवस मनाया गया। उपराज्यपाल के. कैलाशनाथन और मुख्यमंत्री एन. रंगासामी ने बीच रोड पर गांधी प्रतिमा के पास आयोजित स्मृति सभा की अध्यक्षता की।
श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभागियों ने समुद्र में दूध और फूल चढ़ाए और 26 दिसम्बर 2004 की विनाशकारी सुनामी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस सुनामी में तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल सहित कई राज्यों में भारी तबाही मचाई थी।
पुद्दुचेरी में एक सौ से अधिक लोगों की जान चली गई और हजारों लोग दुष्प्रभावित हुए थे।