मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 10, 2025 1:53 अपराह्न

printer

2047 तक विकसित बनने के लक्ष्‍य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा भारत: केन्‍द्रीय मंत्री एल. मुरुगन

केन्‍द्रीय सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री एल. मुरुगन ने कहा कि भारत प्रभावशाली सरकारी नीतियों और पहलों के कारण 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्‍य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है। श्री मुरुगन ने आज कोल्‍लम के अवनीशवरम में ए.पी.पी.एम. वोकेशनल उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालय में सुगाथा सूक्ष्‍म वनम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।

 

इस पहल का उद्देश्‍य दिवंगत कवयित्रि और पर्यावरणविद सुगाथा कुमारी की 90वीं जयंती के अवसर पर केरल के 126 विद्यालयों में 11 हजार 340 पौधारोपण करके उनके प्रति सम्‍मान व्‍यक्‍त करना है। श्री मुरुगन ने पर्यावरण और जैव-विविधता के संरक्षण के प्रति सरकार की वचनबद्धता पर बल दिया।

 

विश्‍व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक पेड़ मां के नाम आंदोलन हरित और स्‍वच्‍छ पर्यावरण के महत्‍व को बढ़ावा देता है।