मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 9:12 अपराह्न

printer

2047 तक देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने में युवा अहम भूमिका निभाएंगे: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि 2047 तक देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने में युवा अहम भूमिका निभाएंगे। वे आज केरल के अलपुझा जिले के मावेलिक्कारा में विद्याधिराज विद्यापीठ सैनिक स्कूल के उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। स्वास्थ्य, संचार, उद्योग, परिवहन और रक्षा जैसे क्षेत्रों में नई ऊंचाइयां हासिल की जा रही हैं।

बाद में, प्रसिद्ध कवयित्री और कार्यकर्ता सुगाथाकुमारी के नवती समारोह के समापन सत्र को संबोधित करते हुए श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश का विकास समावेशी, न्यायसंगत और पारिस्थितिक रूप से टिकाऊ होना चाहिए। उन्होंने कवयित्री को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपने कार्यों और कर्मों के माध्यम से, वे उन व्यक्तियों में से एक थीं जिन्होंने दुनिया को रहने के लिए एक बेहतर जगह बनाने में योगदान किया।