वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य वर्ष 2030 तक देश के वस्त्र उद्योग के कारोबार को 350 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है। कल शाम टेक्सटाइल सिटी सूरत में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और नवसारी में निर्मित होने जा रहे प्रधानमंत्री मित्र पार्क की प्रगति का भी जायजा लिया।
नवसारी में मेगा इंटीग्रेटेड अपैरल पार्क से गुजरात और देश के कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देगा और पूरे दक्षिण गुजरात में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे। श्री गिरिराज सिंह आज सूरत में फेयरडील टेक्सटाइल पार्क का दौरा करेंगे। वे आज भारत टेक्स 2025 को बढ़ावा देने के लिए रोड शो में भी भाग लेंगे।