संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने बताया है कि 2030 की समय-सीमा तक केवल 35 प्रतिशत सतत विकास लक्ष्य ही पूरे होने की राह पर हैं। उन्होंने कहा कि समय-सीमा को पूरा करने में बड़ी बाधा वैश्विक विकास आपातकाल है।
सतत विकास लक्ष्य 2025 रिपोर्ट जारी करते हुए एंटोनियो गुतेरस ने कहा कि सतत विकास का 2030 एजेंडा को अपनाए हुए 10 वर्ष बीत चुके हैं। उन्होंने शिक्षा, स्वच्छ ऊर्जा, डिजिटल पहुँच और सामाजिक सुरक्षा में उपलब्धियों के साथ-साथ बाल विवाह में कमी और महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर प्रकाश डाला। हालाँकि, 80 करोड़ से ज़्यादा लोग अभी भी अत्यधिक गरीबी में हैं, और लगभग 18 प्रतिशत लक्ष्य पीछे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, ऋण संकट और संघर्ष प्रगति में बाधा बन रहे हैं, जिससे गाजा, यूक्रेन, सूडान और पश्चिम एशिया में शांति का आह्वान हो रहा है।
महासचिव ने बताया कि 11 करोड़ से ज़्यादा बच्चे अब स्कूल जा रहे हैं और वैश्विक आबादी के 92 प्रतिशत लोगों के पास बिजली की पहुँच है, साथ ही इंटरनेट का उपयोग भी 70 प्रतिशत बढ़ा है। एक अन्य आँकड़े के अनुसार 2010 से नए एचआईवी संक्रमणों में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है।