मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 15, 2025 6:58 पूर्वाह्न

printer

2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है भारतः सर्बानंद सोनोवाल

केंद्रीय पोत परिवहन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि भारत वर्ष 2029 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने इसका श्रेय पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘निर्णायक और भ्रष्टाचार मुक्त’ शासन को दिया।

 

   एनडीए सरकार की 11वीं वर्षगांठ के अवसर पर कल डिब्रूगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में श्री सोनोवाल ने कहा कि भारत ‘नीतिगत और वंशवादी कुशासन’ के युग से आगे निकल चुका है और अब  बुनियादी ढांचे के विस्तार की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से अधिक लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

 

     श्री सोनोवाल ने भारत के तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम का उल्‍लेख करते हुये कहा कि  2014 में करीब तीस हजार स्टार्टअप थे जो अब बढ़कर एक लाख से अधिक हो गये हैं।

 

उन्होंने कहा कि प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें सड़क, रेलवे, इंटरनेट कनेक्टिविटी और जोगीघोपा, धुबरी, पांडु और डिब्रूगढ़ में आधुनिक नदी बंदरगाह शामिल हैं और ये असम को वैश्विक व्यापार मार्गों से जोड़ेंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला