अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि 2025-26 में भारत की अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है। इससे वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधारों से देश को अमरीका द्वारा लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ के प्रतिकूल प्रभाव से बचने में मदद मिलेगी।
आईएमएफ ने एक बयान में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद में 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई जो कि वित्त वर्ष 2024-25 में 6.5 प्रतिशत थी।
कोष ने कहा कि भविष्य में एक उन्नत अर्थव्यवस्था बनने की भारत की महत्वाकांक्षा को व्यापक संरचनात्मक सुधारों को आगे बढ़ाकर समर्थन दिया जा सकता है जो उच्च संभावित विकास को सक्षम बनाते हैं।