मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2024 5:39 अपराह्न

printer

2024 आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में हरमनप्रीत कौर करेंगी  भारतीय टीम की कप्तानी

 

स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर संयुक्त अरब अमीरात में आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय दल की कप्तान होंगी। टीम की उपकप्तानी स्मृति मंधाना करेंगी। अन्य खिलाड़ियों में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, विकेट कीपर रिचा घोष, पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालान हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव और साजना सजीवन शामिल हैं। विकेट कीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और ऑलराउंडर स्पिन गेंदबाज श्रेयांका पाटिल को भी टीम में शामिल किया गया है। इस स्पर्धा का नौवां संस्करण दुबई और शारजाह में 3 से 20 अक्‍टूबर तक खेला जाएगा। भारत ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैण्‍ड, पाकिस्‍तान और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में है।