मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 1:45 अपराह्न

printer

2019 पुलवामा आतंकी हमले के आरोपी बिलाल अहमद कुचेई की दिल का दौरा पड़ने से मौत

वर्ष 2019 में पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए घातक आतंकी हमले में आरोपित 32 वर्षीय व्यक्ति की कल रात जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि पुलवामा जिले के काकापोरा में हाजीबल गांव का निवासी बिलाल अहमद कुचेई उन 19 लोगों में शामिल था जिन पर इस मामले में औपचारिक रूप से आरोप लगाए गए थे। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटक से भरी कार से सी आर पी एफ के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें 40 सीआरपीएफ कर्मी मारे गए थे और आठ अन्य घायल हुए थे। बिलाल अहमद कुचेई को 17 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।