कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल के स्कूल सेवा आयोग को निर्देश दिया है कि 2016 में आयोग की परीक्षा में प्रतीक्षा सूची में रह गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाए। ये उम्मीदवार अब निर्धारित आयु सीमा से अधिक के हो चुके हैं, और इन्होंने इस वर्ष आयोग की पुनर्परीक्षा पास की है। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने वेट लिस्ट में रह गए कई उम्मीदवारों की याचिका पर यह फैसला सुनाया। इन उम्मीदवारों में इंटरव्यू के लिए बुलाए जाने को लेकर अदालत में याचिका दायर की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के आरोपों पर वर्ष 2016 की परीक्षा रद्द कर दी थी और नए सिरे से परीक्षा कराने का आदेश दिया था। शीर्ष न्यायालय के आदेश पर स्कूल सेवा आयोग ने हाल ही में यह परीक्षा कराई जिसमें 2016 में परीक्षा सूची में रह गए कई उम्मीदवार पास हुए।
Site Admin | दिसम्बर 12, 2025 9:49 अपराह्न
2016 एसएससी परीक्षा की प्रतीक्षा सूची उम्मीदवारों को बुलाया जाए इंटरव्यू के लिए: कलकत्ता हाई कोर्ट