पहले चरण का चुनाव प्रचार थमने के बाद अब 20 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आज ने झरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला।
श्री शाह बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भी आज चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उनके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज गिरिडीह में दो चुनावी रैली करेंगे। इनके अलावा केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे।
इंडी गठबंधन के भी कई नेता आज विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। झामुमो के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य आज निरसा और सिंदरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।